बीसीसीआई ने ढूंढा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद बली का बकरा? इनके ऊपर गिर सकती है गाज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में करारी हार की बीसीसीआई समीक्षा कर रहा है। बताया जा रहा है कि बलि का बकरा ढूंढ लिया गया है और उसके ऊपर गाज गिर सकती है।

गौतम गंभीर

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बॉर्डर गावस्कर टॉफी में 1-3 के अंतर से करारी हार के बाद बीसीसीआई में मंथन का दौर चल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले हुई रिव्यू मीटिंग में बड़े फैसले हुए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टीम में एक बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है। आधिकारिक तौर पर हालांकि इसका ऐलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करके की बात हुई है। क्रिकबज को पता चला है कि कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि इस बारे में अबतक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

निशाने पर नायर और डोशेट

वर्तमान में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और टेस्ट क्रिकेट में हाल ही में मिली हार के बाद, कोचिंग स्टाफ की भूमिका और कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना हुई है, खासकर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के नियमित रूप से इसी तरह आउट होने के बाद गावस्कर जैसे दिग्गज ने बैटिंग कोच को आड़े हाथ लिया था और कहा था कि उनसे सवाल इस बारे में पूछे जाने चाहिए।

बीसीसीआई कर सकता है कड़ी कार्रवाई

ऐसे में बीसीसीआई ने संज्ञान लेते हुए सपोर्ट स्टाफ की समीक्षा की है और कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हो सकता है कि कोचिंग स्टाफ के किसी सीनियर सदस्य के ऊपर गाज भी गिर सकती है क्योंकि घरेलू और विदेशी दोनों सरजमीं पर बल्लेबाज स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के खिलाफ नाकाम रहे हैं। उनकी कार्यप्रणाली और कोचिंग का तरीका सवालों में आ गया है। भले ही आईपीएल या घरेलू स्तर पर वो खिलाड़ी बतौर कोच सफल रहे हों लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके हाथ अबतक नाकामी ही लगी है। लगता है कि बीसीसीआई ने बली का बकरा ढूंढ लिया है। उसके ऊपर गाज गिरते ही चयनसमिति, बोर्ड और हेड कोच सभी के पाप घुल जाएंगे और प्रशंसकों के बीच कड़ी कार्रवाई किए जाने का सकारात्मक संदेश भी चला जाएगा।

End Of Feed