एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे का न्यौता बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला 4 सितंबर को पाकिस्तान रवाना होंगे।
जय शाह, रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला(साभार PTI)
नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2023 के लिए पीसीबी ने बीसीसीआई को निमंत्रण भेजा था। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार किए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई के अधिकारी पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी उद्धाटन समारोह में शिरकत करने के लिए न्यौता भेजा गया था। ऐसे में अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे।
4 सितंबर को पाकिस्तान रवाना होंगे बीसीसीआई अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की ओर से एशिया कप 2023 में नुमाइंदगी करने अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जाएंगे। पाकिस्तान के न्यौते को बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है। दोनों 4 सितंबर को पाकिस्तान रवाना होंगे और 7 सितंबर, 2023 को वापस भारत आएंगे।
2 सितंबर को है भारत-पाक महामुकाबला
30 सितंबर से 17 अगस्त के बीच एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जा रहा है। भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तानी टीम अपने लीग मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी। इसके बाद के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में भिड़ंत होगी। इस मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited