बीसीसीआई खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाएगा लगाम, उठाने जा रहा है सख्त कदम

बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहा है। जल्दी ही विदेश दौरे पर परिवार के सदस्यों के साथ रहने, पर्सनल स्टाफ और निजी सुरक्षा कर्मियों को साथ रखने के संबंध में नए नियम लागू हो सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुंबई: बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहा है। बोर्ड इस संबंध में खिलाड़ियों के लिए नए नियम लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की हालिया हार के बाद 11 जनवरी को हुई रिव्यू मीटिंग में भी इस बारे में चर्चा हुई।

कडे़ कदम उठाने जा रहा है बीसीसीआई

बीसीसीआई के एक सूत्र ने एनएआई को बताया, भारतीय खिलाड़ी अनुशासन हीनता कर रहे हैं। गौतम गंभीर और टीम के एक सीनियर खिलाड़ी को टीम के साथ परिवार के रहने पर परेशानी है। ऐसे में बीसीसीआई कई कड़े कदम खिलाड़ियों पर नियंत्रण करने के लिए उठाने जा रहा है।

परिवार अधिकतम 14 दिन रह सकेगा साथ

बीसीसीआई खिलाड़ियों के विदेशी दौरे पर अभ्यास और मैचों के लिए मैदान तक पहुंचने के लिए निजी ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रहा है। 45 दिन के दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य अधिकतम 14 दिन तक ही साथ रह सकेंगे। इसके अलावा छोटे दौरों पर परिवार के सदस्य केवल एक सप्ताह तक साथ रह सकेंगे।

End Of Feed