IND vs NZ: शर्मनाक हार के बाद सख्त बीसीसीआई, सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर हो सकती है चर्चा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद बीसीसीआई टीम के प्रदर्शन से नाखुश है और जल्द इसको लेकर विचार कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चा की जा सकती है जिसमें विराट, रोहित और जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

भारतीय टीम (साभार-BCCI)

IND vs NZ: न्यूजीलैंड, भारत को उसकी सरजमीं पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली पहली टीम बन गई। न्यूजीलैंड ने वो कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले कोई भी टीम नहीं कर पाई। ऐसे में इस हार पर बीसीसीआई सख्त नजर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खफा है और उनके भविष्य पर चर्चा की जा सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई विराट, रोहित, और जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर पर विचार करने के मूड में है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहती है तो ऑस्ट्रेलिया बनाम सीरीज इन खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है।

हालांकि, इन सब चीजों पर चर्चा अनौपचारिक होगी क्योंकि भारत 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा जहां वह 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल इस दौरे के लिए टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और वही टीम जाएगी जिसकी घोषणा की गई है, लेकिन चयनकर्ता और प्रबंधन सीनियर खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।

End Of Feed