रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए BCCI बनाएगी नई नीति, ओवरसीज लीग में भारतीयों के खेलने से हटेगा सस्पेंस

बीसीसीआई ने 19वें एपेक्स काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया है कि रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए वह नई नीति बनाएगी, जिससे भारतीय खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद ओवरसीज लीग खेलने पर सस्पेंस हट सके। इसके तहत कूलिंग ऑफ पीरियड की बात कही जा रहा है। बीसीसीआई को यह डर है कि ओवरसीज लीग खेलने के लिए खिलाड़ी जल्दी संन्यास न लेने लगें।

BCCI

बीसीसीआई (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • रिटारयर्ड खिलाड़ियों के लिए नीति
  • बीसीसीआई बनाएगी नई नीति
  • खिलाड़ियों के ओवरसीज लीग खेलने का रास्ता होगा साफ

लगातार बढ़ते टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और इसको लेकर आयोजित होने वाले लीग में खिलाड़ियों की भागीदारिता सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई नई नीति लाएगी। इस बात की जानकारी शुक्रवार को हुए 19वें एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई इस बात को लेकर चिंतित है कि कई भारतीय खिलाड़ी ओवरसीज टी20 लीग खेलने के लिए पहले रिटारयरमेंट ले रहे हैं। खासतौर से आईपीएल फ्रैंचाइजी आयोजित ओवरसीज लीग खेलने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

कूलिंग ऑफ पीरियड को लेकर बात

ऐसे खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की तरफ से कूलिंग ऑफ पीरियड लागू करने की बात कही जा रही है, जिसके तहत 1-3 साल का समय दिया जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा भी कई फैक्टर होंगे जिससे इसको लेकर नीति तैयार की जाएगी।

ओवरसीज लीग में भारतीय

हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू अब अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा होंगे। उन्होंने टेक्सस सुपर लीग के साथ करार किया है। आईपीएल फाइनल उनका आखिरी मैच था और अब वह चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी का हिस्सा होंगे। रायडू अकेले नहीं हैं जो संन्यास लेकर बाहर के लीग में हिस्सा लेंगे। भारत के कई पूर्व खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना से लेकर रॉबिन उथप्पा तक ओवरसीज लीग में हिस्सा लेते हैं। ये दोनों खिलाड़ी यूएई में आयोजित होने वाले ILT20 लीग में खेलते हैं।

वर्तमान में वो खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ओवरसीज में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा जब तक बीसीसीआई के साथ किसी भी तरह का करार है, वह भारत छोड़ कर कहीं भी टी20 लीग या कोई अन्य लीग नहीं खेल सकते है। इस नई नीति के बाद खिलाड़ियों की भागीदारिता को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited