रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए BCCI बनाएगी नई नीति, ओवरसीज लीग में भारतीयों के खेलने से हटेगा सस्पेंस

बीसीसीआई ने 19वें एपेक्स काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया है कि रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए वह नई नीति बनाएगी, जिससे भारतीय खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद ओवरसीज लीग खेलने पर सस्पेंस हट सके। इसके तहत कूलिंग ऑफ पीरियड की बात कही जा रहा है। बीसीसीआई को यह डर है कि ओवरसीज लीग खेलने के लिए खिलाड़ी जल्दी संन्यास न लेने लगें।

बीसीसीआई (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • रिटारयर्ड खिलाड़ियों के लिए नीति
  • बीसीसीआई बनाएगी नई नीति
  • खिलाड़ियों के ओवरसीज लीग खेलने का रास्ता होगा साफ

लगातार बढ़ते टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और इसको लेकर आयोजित होने वाले लीग में खिलाड़ियों की भागीदारिता सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई नई नीति लाएगी। इस बात की जानकारी शुक्रवार को हुए 19वें एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई इस बात को लेकर चिंतित है कि कई भारतीय खिलाड़ी ओवरसीज टी20 लीग खेलने के लिए पहले रिटारयरमेंट ले रहे हैं। खासतौर से आईपीएल फ्रैंचाइजी आयोजित ओवरसीज लीग खेलने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

कूलिंग ऑफ पीरियड को लेकर बात

संबंधित खबरें

ऐसे खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की तरफ से कूलिंग ऑफ पीरियड लागू करने की बात कही जा रही है, जिसके तहत 1-3 साल का समय दिया जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा भी कई फैक्टर होंगे जिससे इसको लेकर नीति तैयार की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed