Shreyas Iyer Injury Update: अय्यर की इंजरी को लेकर BCCI ने दी बड़ी जानकारी

Shreyas Iyer Injury Update: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर अय्यर के इंजरी के बारे में लिखा है कि वह अब पहले से ठीक हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

श्रेयस अय्यर (साभार-BCCI)

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इंजरी के कारण टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने बड़ी जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा है 'श्रेयस अय्यर अब पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। उन्हें बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है और वह टीम के साथ स्टेडियम नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि वह श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।

संबंधित खबरें

इससे पहले एशिया कप के लीग मैच में वह पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 9 गेंद पर 14 रन की छोटी लेकिन प्रभावी पारी खेली थी। अय्यर ने अपनी पारी में 2 चौके लगाए थे। हालांकि, नेपाल के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed