BCCI ने किया आईसीसी के सामने ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को सूचित कर दिया है कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने की सलाह दी है।

बाबर आजम और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
  • बीसीसीआई ने आईसीसी को दी आधिकारिक तौर पर सूचना
  • भारत सरकार ने दी है टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह

दुबई: बीसीसीआई ने आईसीसी को आधिकारिक तौर पर सूचना दे दी है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है।

फिरा पाकिस्तान के अरमानों पर पानी

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च होना है। योजना के मुताबिक टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में तीन स्थानों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान अबतक नहीं हुआ है। आईसीसी का एकदल पाकिस्तान में टूर्नामेंट में तैयारियों का जायजा लेने जाने वाला है इसके बाद ही शेड्यूल का ऐलान होना था लेकिन भारतीय टीम को निर्णय ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की इस योजना पर पानी फेर दिया है।

हाईब्रिड मॉडल पर हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार किए जाने के बाद पीसीबी के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पीसीबी हाईब्रिड मॉडल को सिरे से खारिज करता रहा है। ऐसे में आईसीसी के साथ मिलकर पीसीबी को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए वैकल्पिक योजना तैयार करनी होगी। यूएई में भारतीय टीम के मैचों के आयोजन की पूरी संभावना है। क्योंकि पाकिस्तान किसी भी सूरत में मेजबानी हाथ से नहीं जाने देना चाहेगा। ऐसे में यूएई में हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन के अलावा उसके पास कोई विकल्प शेष नहीं बचा है। क्योंकि पाकिस्तान से यूएई आना जाना आसाम है। इस स्थिति में यूएई में भारतीय टीम अपने मैचों के अलावा खेलेगी। इसके अलावा एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला यूएई में आयोजित हो सकता है।

End Of Feed