3.5 साल के कार्यकाल के लिए BCCI ने मांगा टीम इंडिया के नए कोच का आवेदन
BCCI invites applications for position of Team India Head Coach: बीसीसीआई जल्द ही भारतीय पुरुष टीम के नए हेड कोच का सलेक्शन करने वाला है। बोर्ड ने मंगलवार की देर रात अपने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर यह जानकारी दी। नए हेड कोच के आवेदन की प्रक्रिया 27 मई को खत्म हो जाएगी। टीम ने नए हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा।
भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)
- भारतीय पुरुष टीम को जल्द मिलने वाला नया हेड कोच।
- बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए ओवदन मांगे हैं।
- उम्मीदवारों को पद के लिए 27 मई तक आवेदन करना होगा।
BCCI invites applications for position of Team India Head Coach: भारतीय पुरुष टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है। वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले बीसीसीआई ने भारतीय सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच पद के लिए ओवदन मंगाए हैं। बोर्ड ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर यह जानकारी दी। इस पद के लिए इच्छुक व्यक्ति 27 मई के शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओवदन की समीक्षा की जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा और फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान होगा। नए हेड कोच टीम इंडिया के 28वें कोच होंगे।
इतने दिनों का होगा कार्यकाल
भारतीय सीनियर पुरुष टीम के नए हेड कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा। नए हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत एक जुलाई 2024 से होगी, जो 31 दिसंबर 2027 तक होगी। उनके साथ 14 से 16 स्टाफ होंगे, जो उनके दिशा-निर्देश पर काम करेंगे।
आवेदन करने के लिए नियम-शर्तें
1. पद के लिए ओवदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेले हों।
2. उम्मीदवार पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का मुख्य कोच न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि के लिए हो।
3. उम्मीदवार किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या समकक्ष अंतर्राष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीमों के प्रमुख कोच/
नेशनल ए टीम में न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए हो।
4. बीसीसीआई लेवल-3 सर्टिफिकेशन या इक्विवेलेंट होना चाहिए।
5. उम्मीदवार की आयु 60 साल से कम होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
KL Rahul Injury Update: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के खेलने पर सस्पेंस, जान लें कारण
Ind Vs SA 4th T20, Johannesburg Weather: भारत बनाम साउथ निर्णायक मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Champions Trophy 2025: क्रिकेट के लिए साथ आएं दोनों देश, चैपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने की BCCI से खास अपील
TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited