3.5 साल के कार्यकाल के लिए BCCI ने मांगा टीम इंडिया के नए कोच का आवेदन

BCCI invites applications for position of Team India Head Coach: बीसीसीआई जल्द ही भारतीय पुरुष टीम के नए हेड कोच का सलेक्शन करने वाला है। बोर्ड ने मंगलवार की देर रात अपने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर यह जानकारी दी। नए हेड कोच के आवेदन की प्रक्रिया 27 मई को खत्म हो जाएगी। टीम ने नए हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा।

भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

मुख्य बातें
  • भारतीय पुरुष टीम को जल्द मिलने वाला नया हेड कोच।
  • बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए ओवदन मांगे हैं।
  • उम्मीदवारों को पद के लिए 27 मई तक आवेदन करना होगा।

BCCI invites applications for position of Team India Head Coach: भारतीय पुरुष टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है। वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले बीसीसीआई ने भारतीय सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच पद के लिए ओवदन मंगाए हैं। बोर्ड ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर यह जानकारी दी। इस पद के लिए इच्छुक व्यक्ति 27 मई के शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओवदन की समीक्षा की जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा और फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान होगा। नए हेड कोच टीम इंडिया के 28वें कोच होंगे।

इतने दिनों का होगा कार्यकाल

भारतीय सीनियर पुरुष टीम के नए हेड कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा। नए हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत एक जुलाई 2024 से होगी, जो 31 दिसंबर 2027 तक होगी। उनके साथ 14 से 16 स्टाफ होंगे, जो उनके दिशा-निर्देश पर काम करेंगे।

आवेदन करने के लिए नियम-शर्तें

1. पद के लिए ओवदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेले हों।

End Of Feed