एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जा सकती है टीम इंडिया!

India tour of Pakistan: भारतीय टीम अगले साल एशिया कप में शिरकत करने पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है। बीसीसीआई की 18 अक्टूबर को होने वाले एजीएम में इस पर बैठक होगी।

Babar-Azam-Rohit-Sharma

मुंबई: पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन की पुष्टि होने के बाद से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में एक सवाल उठ रहा था कि क्या बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय टीम को भेजेगा या नहीं। ऐसे में अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप के लिए भेजने के लिए तैयार है लेकिन अंतिम फैसला सरकार के निर्णय पर निर्भर करेगा।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई ने अपनी एजीएम( एनुअल जनरल मीटिंग) के संबंध में जो पत्र राज्य क्रिकेट संघों को भेजा है उसमें भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे का जिक्र भी है। भारतीय टीम को अगले साल 50 ओवरों वाले एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाना है। ऐसे में 18 अक्टूबर सो शुरू होने जा रही बीसीसीआई की एजीएम में इस विषय पर चर्चा होगी।

संबंधित खबरें

भारत और पाकिस्तान के पीच द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 के बाद से नहीं खेली गई है। उस साल पाकिस्तान ने भारत दौरा किया था। उस दौरान दोनों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। उसके बाद से दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। केवल विश्व कप और एशिया कप के मैचों में दोनों का आमना सामना हुआ है। भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर साल 2005-06 में गई थी। उस टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। दोनों के बीच तब तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले गए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed