BCCI Revised Schedule: बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन के कार्यक्रमों में किया बदलाव
BCCI Revised Schedule: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन के कार्यक्रमों में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 मैच के वेन्यू को शिफ्ट किया गया है।
बीसीसीआई का नया शेड्यूल (साभार-BCCI)
BCCI Revised Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 13 अगस्त को टीम इंडिया के आगामी घरेलू सीजन 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल जारी किया। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच, जो शुरू में 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में होना था, अब वह ग्वालियर में होगा। दरअसल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम को रिनोवेट करने का काम किया जा रहा है जो खत्म नहीं हो पाया है।
ग्वालियर में होने वाला मैच शहर के नए स्टेडियम - श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद इस स्टेडियम का यह पहला मैच है, जहाँ सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था।
बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैचों के वेन्यू में भी बदलाव किया है। चेन्नई, जिसे मूल रूप से पहला टी20 मैच आयोजित कराना था, अब दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा, जैसा कि पहले घोषित किया गया था। पहले टी20 मैच (22 जनवरी 2025) और दूसरे टी20 मैच (25 जनवरी 2025) की तारीखें वही रहेंगी। कोलकाता पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर वेन्यू में बदलाव की मांग की थी।
बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 (Bangladesh India Tour)
क्र. सं.
दिनांक (से)
दिनांक (तक)
समय
मैच
वेन्यू
1
गुरु
19-सितम्बर-24
सोमवार
23-सितम्बर-24
सुबह 9:30 बजे
पहला टेस्ट
चेन्नई
2
शुक्र
27-सितम्बर-24
मंगल
01-अक्टूबर-24
सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट
कानपुर
3
सूरज
06-अक्टूबर-24
शाम 7:00 बजे
पहला टी20आई
ग्वालियर
4
बुध
09-अक्टूबर-24
शाम 7:00 बजे
दूसरा टी20आई
दिल्ली
5
शनिवार
12-अक्टूबर-24
शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20आई
हैदराबाद
इंग्लैंड का भारत दौरा, 2025 (England Tour India)
क्र. सं.
दिनांक (से)
दिनांक (तक)
समय
मैच
कार्यक्रम का स्थान
1
बुध
22-जनवरी-25
शाम 7:00 बजे
पहला टी20आई
कोलकाता
2
शनिवार
25-जनवरी-25
शाम 7:00 बजे
दूसरा टी20आई
चेन्नई
3
मंगल
28-जनवरी-25
शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20आई
राजकोट
4
शुक्र
31-जनवरी-25
शाम 7:00 बजे
चौथा टी20आई
पुणे
5
रविवार
02-फरवरी-25
शाम 7:00 बजे
5वां टी20आई
मुंबई
6
गुरु
06-फरवरी-25
1:30 अपराह्न
पहला वनडे
नागपुर
7
रविवार
09-फरवरी-25
1:30 अपराह्न
दूसरा वनडे
कटक
8
बुध
12-फरवरी-25
1:30 अपराह्न
तीसरा वनडे
अहमदाबाद
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास केवल 3 वनडे मैच खेलने का मौका है। टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में उतरेगी जिसका आगाज 6 फरवरी को हो जाएगा। आखिरी वनडे मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited