IPL 2025 में पुराने नियम की हो सकती है वापसी, CSK को मिलेगा बड़ा फायदा

IPL Uncapped player rule: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उस नियम को फिर से लागू कर सकता है, जिसके तहत कम से कम पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को अनकैप्ड श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में सीएसके को बड़ा फायदा हो सकता है।

csk price

चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो- BCCI/IPL)

IPL Uncapped player rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर लगातार चल रही चर्चाओं के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल अपने पुराने नियम को वापस लाने वाली है जिससे इस लीग के सबसे सफल कप्तान को एक बार फिर से खेलते देखने का मौका मिल सकता है।
न्यूज 18 ने बताया है कि शीर्ष बोर्ड उस नियम को वापस ला सकता है जो रिटायर्ड खिलाड़ियों को अनकैप्ड कैटेगरी में डालता है। IPL में अनकैप्ड खिलाड़ी कहलाने के लिए किसी खिलाड़ी को पाँच साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए। अगर बीसीसीआई इस नियम को फिर से लागू करता है तो CSK धोनी को लगभग 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर पाएगी।

एमएस धोनी ऐसे आ सकते हैं लिस्ट में

धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और अगस्त 2025 में उनके 5 साल पूरे हो जाएंगे। बीसीसीआई एक कट-ऑफ रिटायरमेंट तिथि की घोषणा कर सकता है। भले ही धोनी 2025 में अनकैप्ड श्रेणी में न आएं, लेकिन वे 2026 में इसका हिस्सा होंगे अगर वे खेलना जारी रखते हैं।

सीएसके को होगा बड़ा फायदा

न्यूज18 को एक सूत्र ने बताया, "नियम के वापस आने की काफी संभावना है। पिछले महीने हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गई थी और खिलाड़ियों के लिए नियम घोषित होने पर इसे वापस लाया जा सकता है।" अगर धोनी अनकैप्ड श्रेणी में आते हैं तो सीएसके को उन्हें केवल 4 करोड़ रुपये देने पड़ सकते हैं। इससे सीएसके को पैसे बचाने और मेगा-नीलामी में अपना पर्स बढ़ाने का मौका मिलेगा। इस नियम पर जल्द ही स्पष्ट जानकारी सामने आनी चाहिए। यह नियम 2008 से 2021 तक अस्तित्व में था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया गया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर धोनी अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने का फैसला करते हैं तो सीएसके उन्हें बनाए रखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited