टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में आगे चल रहे ये दो दिग्गज, एक तो धोनी का भी 'गुरु'

Team India next head coach: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है। इस रेस मेें कई दिग्गज शामिल हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग और रिकी पोंटिंग आगे चल रहे हैं।

भारत का अगला हेड कोच (फोटो- BCCI/X)

मुख्य बातें
  • जून में मिलेगा भारत को नया हेड कोच
  • विदेशी खिलाड़ी रेस में आगे
  • धोनी के गुरु को मिल सकता है मौका

Team India next head coach: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए कोच की तलाश है जिसके लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी कर आवेदन भी मांगे हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई द्रविड़ के बाद स्टीफन फ्लेमिंग को इस पद के लिए उम्मीदवार के रूप में देख रहा है। हालांकि, वह बीसीसीआई के रडार पर एकमात्र विदेशी कोच नहीं हैं।

रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई फ्लेमिंग के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी राहुल द्रविड़ के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहा है। पोंटिंग वर्तमान में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं, और उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) फ्रेंचाइजी वाशिंगटन फ्रीडम में भी मुख्य कोच की भूमिका निभाई है।

फ्लेमिंग के पास कोचिंग का शानदार अनुभव

स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल 2009 से लेकर अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच रहे हैं। फ्लेमिंग से धोनी को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। वे सीएसके को 5 बार खिताब दिला चुके हैं। इससे साफ होता है कि उनका भारतीय पिचों को लेकर भी अच्छी समझ है।

End Of Feed