बीसीसीआई ने मानी आकाश चोपड़ा की सलाह, वर्ल्ड कप से पहले किया जर्सी में बदलाव

बीसीसीआई ने आगामी विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में बदलाव के लिए दिए सुझाव को मानते हुए बदलाव कर दिया है। ये बदलाव बीसीसीआई और एडिडास द्वारा जारी एक वीडियो में नजर आया है।

हार्दिक पांड्या (साभार BCCI Screen Grab)

मुंबई: बीसीसीआई ने भारत की मेजबानी में ही खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम की जर्सी में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव करने की सलाह कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के वक्त की थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज के दौरान जो जर्सी टीम इंडिया ने पहनी थी उसमें कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा को खामी नजर आई थी और उन्होंने बीसीसीआई से उस गलती में सुधार करने को कहा था।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया की वनडे जर्सी में हुआ बदलाव

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय टीम जो जर्सी पहनकर खेल रही थी उस जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार बने थे। जर्सी में बना स्टार टीम के विश्व चैंपियन बनने को दर्शाता है। भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में दो बार और टी20 में एक बार चैंपियन बन चुकी है। ऐसे में बीसीसीआई ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट की जर्सी में तीन स्टार लोगो के ऊपर बनाए थे। जो ये दर्शाता है कि टीम इंडिया तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed