इंदौर की पिच को आईसीसी ने बताया था खराब, चुनौती दे सकता है बीसीसीआई : रिपोर्ट

Holkar Stadium Indore: इंदौर के होलकर स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया था। यह मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था। इसके बाद आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब रेटिंग दी थी।

Holkar Stadium Indore

होलकर स्टेडियम में खेलते भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

Holkar Stadium Indore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच का नतीजा तीन दिन में निकल आया था। इसको लेकर काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को खराब रेटिंग दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के खराब रेटिंग को बीसीसीआई चुनौती दे सकता है। आईसीसी के रेटिंग से बीसीसीआई नाखुश है।

पहले दो दिन में गिरे थे 30 विकेट

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर तीसरे टेस्ट के पहले दो दिन में कुल 30 विकेट गिरे थे। इसमें से स्पिनरों ने 25 विकेट झटके थे। मैच का परिणाम तीन दिन में निकल सामने आ गया था। पिच के बारे में चर्चा करते हुए क्रिस ब्रॉड ने कहा, पिच बहुत सूखी थी। यह पिच बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं प्रदान किया और शुरुआत से ही स्पिनरों के लिए मददगार थी। मैच की पांचवीं गेंद पर पिच की सतह टूट गई और लगातार टूटती गई। इस वजह से सीम मूवमेंट बहुत कम या नहीं के बराबर था। पूरे मैच के दौरान पिच पर अत्यधिक और असमान उछाल था।'

स्थिति का जायजा लेंगे फिर करेंगे फैसला

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के फैसले को चुनौती देने की संभावना है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हम स्थिति का जायजा लेंगे और फिर फैसला करेंगे।' पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले मैच के बाद रावलपिंडी की पिच को डिमेरिट अंक देने के आईसीसी के फैसले को चुनौती दी थी। बता दें कि दिसंबर में खेले गए मैच के बाद पिच को औसत से नीचे रेटिंग दी गई थी। फुटेज की समीक्षा के बाद डिमेरिट प्वाइंट को रद्द कर दिया गया था।

भारत का प्रदर्शन रहा था खराब

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पहले खेलते हुए भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि दूसरी पारी में 163 रन बने थे। ऑस्ट्रेलिया का भी प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में कुल 197 रन बने थे, जबकि दूसरी पारी में 76 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन बनाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited