इंदौर की पिच को आईसीसी ने बताया था खराब, चुनौती दे सकता है बीसीसीआई : रिपोर्ट

Holkar Stadium Indore: इंदौर के होलकर स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया था। यह मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था। इसके बाद आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब रेटिंग दी थी।

होलकर स्टेडियम में खेलते भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

Holkar Stadium Indore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच का नतीजा तीन दिन में निकल आया था। इसको लेकर काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को खराब रेटिंग दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के खराब रेटिंग को बीसीसीआई चुनौती दे सकता है। आईसीसी के रेटिंग से बीसीसीआई नाखुश है।

पहले दो दिन में गिरे थे 30 विकेट

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर तीसरे टेस्ट के पहले दो दिन में कुल 30 विकेट गिरे थे। इसमें से स्पिनरों ने 25 विकेट झटके थे। मैच का परिणाम तीन दिन में निकल सामने आ गया था। पिच के बारे में चर्चा करते हुए क्रिस ब्रॉड ने कहा, पिच बहुत सूखी थी। यह पिच बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं प्रदान किया और शुरुआत से ही स्पिनरों के लिए मददगार थी। मैच की पांचवीं गेंद पर पिच की सतह टूट गई और लगातार टूटती गई। इस वजह से सीम मूवमेंट बहुत कम या नहीं के बराबर था। पूरे मैच के दौरान पिच पर अत्यधिक और असमान उछाल था।'

End Of Feed