IPL 2024: पंत पूरी तरह फिट, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, घातक गेंदबाज पूरे आईपीएल से हुआ बाहर

IPL 2024, BCCI Medical Update, Prasidh Krishna ruled out of TATA IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च को होने वाला है। लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरे सीजन से बाहर हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल और फिटनेस अपडेट में इसकी पुष्टि हुई।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI )

IPL 2024, BCCI Medical Update, Prasidh Krishna ruled out of TATA IPL 2024: दुनिया का सबसे बड़ा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग () की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक मेडिकल और फिटनेस अपडेट लिस्ट जारी की, जिसमें इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा दो और दिग्गजों को लेकर अपडेट दिया गया है।
बता दें कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की 23 फरवरी 2024 को सर्जरी हुई थी। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिर से रिहैब कराएंगे। वह आगामी टाटा आईपीएल 2024 में हिस्सा भी नहीं ले पाएंगे।
End Of Feed