IPL 2024: पंत पूरी तरह फिट, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, घातक गेंदबाज पूरे आईपीएल से हुआ बाहर
IPL 2024, BCCI Medical Update, Prasidh Krishna ruled out of TATA IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च को होने वाला है। लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरे सीजन से बाहर हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल और फिटनेस अपडेट में इसकी पुष्टि हुई।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI )
IPL 2024, BCCI Medical Update, Prasidh Krishna ruled out of TATA IPL 2024: दुनिया का सबसे बड़ा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग () की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक मेडिकल और फिटनेस अपडेट लिस्ट जारी की, जिसमें इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा दो और दिग्गजों को लेकर अपडेट दिया गया है।
बता दें कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की 23 फरवरी 2024 को सर्जरी हुई थी। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिर से रिहैब कराएंगे। वह आगामी टाटा आईपीएल 2024 में हिस्सा भी नहीं ले पाएंगे।
रिषभ पंत को घोषित किया गया फिट
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। उनको लेकर बीसीसीआई ने भी पुष्टि कर दी है। वे इस साल होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए भी नजर आएंगे। बता दें कि पंत 30 दिसंबर 2022 को रूड़की के पास गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। करीब 14 महीने के वे मैदान पर लौटेंगे। पंत को अब आगामी टाटा के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।
वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले शमी भी आईपीएल से बाहर
भारत की मेजबानी में हुई वनडे वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने वाले स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। यह शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दाहिने एड़ी की 26 फरवरी 2024 को सर्जरी की गई थी। वे फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited