BCCI NAMAN Awards 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, बुमराह-मंधाना बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, ये है पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट

बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई में आयोजित एक विशेष समारोह में साल 2023-24 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट महिला और पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड? ये है अवार्ड जीतने वालों की पूरी सूची।

BCCI Naman Awards 2023-24 Winners

बीसीसीआई नमन पुरस्कार 2023-24 के विजेता (साभार BCCI)

बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई में आयोजित एक विशेष समारोह में साल 2023-24 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट महिला और पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नाईडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार दिया गया। जसप्रीत बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। वहीं स्मृति मंधाना महिला वर्ग में ये पुरस्कार अपने नाम करने में सफल रही। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिला कौन सा पुरस्कार ये है बीसीसीआई नमन अवार्ड्स 2023-24 के विजेताओं की पूरी सूची।

बीसीसीआई नमन अवार्ड्स 2025 विजेताओं की सूची

क्रमांकपुरस्कार (पुरुष/महिला)विजेता
1कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (पुरुष)सचिन तेंदुलकर
2पॉली उमरीगर पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष)जसप्रीत बुमराह
3सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला)स्मृति मंधाना
4सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष/महिला)सरफराज खान / आशा शोभना
5बीसीसीआई विशेष पुरस्कार (पुरुष)रविचंद्रन अश्विन
6वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली (महिला)स्मृति मंधाना
7वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली (महिला)दीप्ति शर्मा
8घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर (पुरुष)अक्षय तोत्रे
9एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी - अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष)काव्या तेवतिया
10एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी - अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)विष्णु भारद्वाज
11जगमोहन डालमिया ट्रॉफी - सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर घरेलू)प्रिया मिश्रा
12जगमोहन डालमिया ट्रॉफी - सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू)ईश्वरी अवासरे
13जगमोहन डालमिया ट्रॉफी - अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)हेमचुदेशन जेगनाथन
14जगमोहन डालमिया ट्रॉफी - अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष)लक्ष्य रायचंदानी
15एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी - अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)नीज़ेखो रूपरेओ
16एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी - अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)हेम छेत्री
17एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी - अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)पी विद्युथ
18एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी - अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)अनीश केवी
19माधवराव सिंधिया पुरस्कार - रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)तनय त्यागराजन
20माधवराव सिंधिया पुरस्कार - रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)आर. साई किशोर
21माधवराव सिंधिया पुरस्कार - रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)अग्नि चोपड़ा
22माधवराव सिंधिया पुरस्कार - रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)रिकी भुई
23लाला अमरनाथ पुरस्कार - घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष)शशांक सिंह
24लाला अमरनाथ पुरस्कार - रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष)तनुष कोटियन
25बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टीम)मुंबई

बीसीसीआई के सालाना अवार्ड्स की शुरुआत साल 2006-07 में हुई थी। तब से ये अवार्ड्स हर साल दिए जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited