IND vs BAN: बीसीसीआई ने की मोहम्‍मद शमी के विकल्‍प की घोषणा, जानें किसे मिला मौका

Umran Malik replaced Mohammed Shami: बीसीसीआई ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल मोहम्‍मद शमी के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

मोहम्‍मद शमी

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने चोटिल मोहम्‍मद शमी के विकल्‍प की घोषणा की
  • उमरान मलिक को मोहम्‍मद शमी के विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया
  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला वनडे रविवार को मीरपुर में खेला जाएगा

मीरपुर: बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को चोटिल मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) चोटिल मोहम्‍मद शमी को रिप्‍लेस करेंगे। मोहम्‍मद शमी को हाथ में चोट लगी है, जिसके कारण वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और टेस्‍ट सीरीज में उनके खेलने पर संकट मंडरा रहा है।

संबंधित खबरें

उमरान मलिक ने हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डेब्‍यू किया था। उन्‍हें बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया गया था क्‍योंकि शमी सहित कई प्रमुख खिलाड़‍ियों की वापसी हो रही थी। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, 'बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के समय मोहम्‍मद शमी को कंधें में चोट लगी। वो इस समय बेंगलुरु में एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वह बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमरान मलिक को शमी के विकल्‍प के रूप में शामिल किया है।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed