IPL 2025 से पहले गेंदबाजों के लिए गुड न्यूज, BCCI ने लगाया इस नियम पर रोक-शमी ने की थी मांग

BCCI Lifted Saliva Ban: आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने गेंदबाजों को खुशखबरी दी है। दरअसल आगामी आईपीएल सीजन में गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए सलाइवा का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण आईसीसी ने एहितियातन सलाइव पर बैन लगा दिया था। अब इसके हटने से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी।

BCCI Lifted Saliva Ban

बीसीआई के नए नियम आईपीएल 2025 (साभार-X)

BCCI Lifted Saliva Ban: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कप्तानों की सहमति के बाद आगामी सीजन में गेंदबाजों की हित में दो बड़े फैसले लिए हैं। अभी हाल ही में तेज गेंदबाज शमी ने मांग की थी कि आईसीसी सलाइवा बैन को हटाने पर विचार करे और अब बीसीसीआई ने उनकी सुन ली है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में सलाइवा के इस्तेमाल से बैन हटा लिया है।

बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में कप्तानों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें आईपीएल टीमों के कप्तान मौजूद थी। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘सलाइवा पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे। ’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा (लार) लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।

आईपीएल ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं। इस तरह बृहस्पतिवार को लिए गए इस फैसले से आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने एक और नए नियम जारी किया है, जिसके तहत दूसरी पारी में नई गेंद ली जा सकेगी।

11वें ओवर में ली जा सकेगी दूसरी गेंद

मैच के दौरान दूसरी नई गेंद दूसरी पारी के दौरान 11वें ओवर में ली जा सकेगी। दूसरी नई गेंद लेने के पीछे का उद्देश्य ओस के प्रभाव को कम करना है। इस नियम के लागू होने के बाद शाम के मैच में ओस का कोई खास प्रभाव नहीं रह जाएगा, जिससे बिना टॉस के प्रभाव के एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, गेंद बदलने का अधिकार पूरी तरह से अंपायर के पास होगा। अंपायर को अगर जरुरत लगे तभी वह गेंद बदलेंगे। इसका फैसला मैदान में मौजूद ओस के प्रभाव पर निर्भर करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited