होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BCCI पदाधिकारियों की बल्ले-बल्ले, विदेश दौरों के लिए रोजाना मिलेंगे इतने डॉलर और प्रथम श्रेणी यात्रा

BCCI post bearers Foreign tour allowance announced: बीसीसीआई के पदाधिकारी को अब विदेश दौरों पर रोजाना एक हजार डॉलर का भत्ता मिलेगा और वह प्रथम श्रेणी में यात्रा करने का हकदार होगा। बीसीसीआई के पदाधिकारियों के भत्ते में इजाफे के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए रविवार को शीर्ष परिषद की बैठक में रखा गया लेकिन यह पिछले साल अक्टूबर से प्रभावी है।

BCCI office bearers foreign tour allowance increaseBCCI office bearers foreign tour allowance increaseBCCI office bearers foreign tour allowance increase

बीसीसीआई पदाधिकारियों के विदेश दौरों के भत्ते में इजाफा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारी को अब विदेश दौरों पर रोजाना एक हजार डॉलर का भत्ता मिलेगा और वह प्रथम श्रेणी में यात्रा करने का हकदार होगा। बीसीसीआई के पदाधिकारियों के भत्ते में इजाफे के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए रविवार को शीर्ष परिषद की बैठक में रखा गया लेकिन यह पिछले साल अक्टूबर से प्रभावी है।

सात साल से अधिक समय बाद दैनिक भत्तों में इजाफा हुआ है। इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों को विदेश दौरे पर प्रति दिन 750 डॉलर मिलते थे। पीटीआई के पास मौजूद बीसीसीआई के दस्तावेज के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव सहित पदाधिकारियों को भारत में बैठक के लिए 40 हजार रुपये प्रतिदिन और बिजनेस क्लास में सफर की सुविधा मिलेगी।

काम के सिलसिले में यात्रा के लिए उन्हें प्रतिदिन 30 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। घरेलू और विदेश दौरों पर उनके लिए ‘सुइट’ कमरा बुक किया जाएगा। आईपीएल अध्यक्ष के भत्तों को भी पदाधिकारियों के वर्ग में डाला गया है। भारतीय क्रिकेट संघ के दो प्रतिनिधियों सहित बीसीसीआई की शीर्ष परिषद के सदस्यों को उनकी प्रत्येक तिमाही में होने वाली बैठक के लिए प्रतिदिन 40 हजार रुपये मिलेंगे। उन्हें विदेश दौरे पर 500 डॉलर दिए जाएंगे। हालांकि आम तौर पर विदेश दौरे पर काम के लिए पदाधिकारी यात्रा करते हैं।

End Of Feed