IND vs AUS: क्या मजबूरी में टीम इंडिया के कोच चुने गए थे गौतम गंभीर

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट की हार ने क्या ड्रेसिंग रुम के भीतर का माहौल खराब कर दिया है। क्या कोच और खिलाड़ियों के बीच एकमत नहीं रह गया है। ये कुछ बड़े सवाल हैं जो चौथे टेस्ट की हार के बाद सामने आए हैं।

गौतम गंभीर (साभार-BCCI)

IND vs AUS: टीम जीतती है तो सब कुछ ठीक-ठाक नजर आता है, लेकिन असफलता के साथ ही टीम की कमजोरियां बाहर आने लगती है। यही कारण है कि मैदान पर आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण ड्रेसिंग रूम में अशांति की चर्चाएं बढ़ रही हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं हैं और संवाद उतना अच्छा नहीं है जितना रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के समय हुआ करता था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘एक टेस्ट मैच बचा है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है। अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी।’’

गौतम गंभीर की कुर्सी पर भी खतरा

चयन समिति के साथ गंभीर का समीकरण भी इस समय स्पष्ट नहीं है। टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो एकादश के साथ प्रयोग करने की उनकी प्रवृत्ति के कारण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मौजूदा श्रृंखला में रेड्डी जैसे खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन शुभमन गिल से जुड़े फैसलों को लेकर अब भी बहस चल रही है।

End Of Feed