'टी20 विश्व कप मैच का करो बायकॉट', BCCI के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद कामरान अकमल की गीदड़ भभकी
Kamran Akmal on India vs Pakistan T20 World Cup 2022 Match: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने अपनी टीम से भारत के खिलाफ आगामी टी20 विश्व कप मैच का बायकॉट करने की मांग की है। अकमल ने यह मांग बीसीसीआई के पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेलने से इनकार करने के बाद की है।
भारत बनाम पाकिस्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के हाल ही एशिया कप 2023 को तटस्थ स्थल पर खेलने को लेकर बयान दिया था, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट जगत बौखला गया है। पीसीबी समेत कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 से हटने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने नई गीदड़ भभकी दिखाई है। उन्होंने पाकिस्तान टीम से भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 मैच का बायकॉट करने की मांग की है। बता दें कि अगले साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।
कामरान ने एआरवाई न्यूज से कहा, 'मेरा मानना है कि जय शाह को बयान देने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान-भारत मैच शिरकत की तो ऐसे में उन्हें अपनी राजनीति को विपक्ष के लिए बचाकर रखना चाहिए। राजनीति को खेलों से दूर रखना चाहिए।' कामराने ने आगे कहा, 'एशिया कप 2023 का आयोजन सिर्फ पाकिस्तान में होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए। फिर चाहे वो आईसीसी इवेंट्स के मैच हों या एशिया कप के मैच हों या 23 अक्टूबर को होने वाला मैच।' भारत और पाकिस्तान की टीम की रविवार को टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेंगी। दोनों की भिड़ंत मेलबर्न में होगी।
संबंधित खबरें
गौरतलब है कि जय शाह बीसीसीआई सचिव जय होने के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं। शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है। पीसीबी ने बुधवार को कहा, 'पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘इस तरह के बयान में क्षमता है कि ये एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते हैं और क्रिकेट विश्व कप 2023 तथा 2024-31 चक्र में भारत में भविष्य की आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं।'
पाकिस्तान बोर्ड ने कहा, 'पीसीबी को अब तक एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक संवाद या स्पष्टीकरण नहीं मिला है। पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद से आग्रह किया है कि वह महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यावहारिक रूप से जितना जल्दी संभाव हो अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाए।' भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण सिर्फ एशियाई और आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। भारत ने पिछली बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था जबकि पाकिस्तान ने भारत में पिछली श्रृंखला 2012-13 में खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited