बीसीसीआई ने पोस्ट किया स्पेशल वीडियो, रोहित-कोहली ने कुछ इस अंदाज में खोला ट्रॉफी बॉक्स

BCCI post special video: तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया गुरुवार की सुबह नई दिल्ली पहुंची। इस दौरान बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

ट्रॉफी के साथ विराट कोहली। (फोटो- BCCI Screengrab Twitter)

BCCI post special video: वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद पांच दिन बाद टीम इंडिया अपने वतन लौट आई है। बारबाडोस में तूफानी बेरिल के कारण टीम इंडिया वहां फंस गई थी। स्थिति ठीक होने के बाद खिलाड़ियों को स्पेशल फ्लाइट से नई दिल्ली लाया गया है। गुरुवार की सुबह टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट नई दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंची। फ्लाइट के लैंड करने के कुछ मिनट बाद ही बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या सहित अन्य खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का बॉक्स ओपन करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली एयरपोर्ट से निकले के बाद टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुकी हैं। टीम के खिलाड़ी वहां ठहरेंगे। इसके बाद भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचेगी। उसके बाद मुम्बई के लिए रवाना होगी, जहां एक भव्य समारोह किया जाएगा।

End Of Feed