BCCI अध्यक्ष ने स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पर उठाए सवाल, बोले टीम ने भुगता है इसका खामियाजा

England vs India: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बेन स्टोक्स की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। बिन्नी का मानना है कि मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का संयम और रणनीतिक कौशल भारी पड़ा।

Rohit Sharma vs Ben Stokes

रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

बेन स्टोक्स के नेतृत्व में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। 1-3 से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम के पास धर्मशाला टेस्ट जीतकर अपनी नाक बचाने की चुनौती है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में यह पहली टेस्ट सीरीज है जिसमें इंग्लैंड को हार मिली है। ऐसे में स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के बैजबॉल स्टाइल पर भी सवाल उठने लगे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी का मानना है कि मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का संयम और रणनीतिक कौशल भारी पड़ा।

भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढत बना ली है और यहां चल रहे पांचवें टेस्ट में भी उसका पलड़ा भारी है। धर्मशाला में मैच देखने आये बिन्नी ने पीटीआई से कहा,‘‘ अब तक बेन स्टोक्स की कप्तानी काफी आक्रामक रही है और मुझे लगता है कि कुछ मैचों में यह उनके पतन का कारण भी रही।’’ भारत के लिये 1979 और 1987 के बीच में 27 टेस्ट और 72 वनडे खेल चुके 68 वर्ष के बिन्नी ने कहा ,‘‘ भारतीय स्पिनरों के सामने कठिन समय में उन्होंने अति आक्रामक रवैया अपनाया और टिककर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश ही नहीं की।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वहीं रोहित ने रणनीतिक कौशल दिखाया । उसे पता था कि उसे क्या करना है और उसने अपने गेंदबाजों से वह कराया।’’ इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसके बाद से लगातार हारती गई , आखिर ऐसा क्या बदल गया था। यह पूछने पर बिन्नी ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति बदली। वे पहले टेस्ट की ही तरह आक्रामक खेलते रहे। मुझे लगता है कि रोहित ने अधिक संयम बरता क्योंकि एक समय पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर उसने गंवाया। अगले दो टेस्ट में संयम के साथ खेलकर उसने जीत दर्ज की।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited