'आप नहीं जानते कि...', पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा या नहीं? BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया ये जवाब
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं, जिसके बाद कई बड़ी टीमों की प्वाइंट्स टेबल में हालत खस्ता हो गई है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि वो अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर है।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान को नेट रनरेट में सुधार के लिए ना सिर्फ अपने बचे हुए तीन मैच बड़े अंतर से जीतने हैं बल्कि ग्रुप-2 के अन्य मैचों के नतीजे भी अपने अनुकूल रहने की दुआ करनी है। पाकिस्तान ने 23 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज भारत के खिलाफ हार के साथ किया। भारत ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबल में पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी। इसके बाद, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को 27 अक्टूबर को जिंबाब्वे को हाथों एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
जिंबाब्वे ने टॉस जीतने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया। लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जाएगा मगर जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना सकी। पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की जीत ने एक बार साबित किया कि सबसे छोटे प्रारूप में कभी भी बड़े उलटफेर हो सकते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा है कि जिंबाब्वे और आयरलैंड के प्रदर्शन को देखकर छोटी टीमों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
एएनआई के अनुसार, बिन्नी ने कहा, 'यह अच्छा है कि जूनियर टीमें आगे बढ़ रही हैं। जिंबाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 विश्व कप में इसे साबित किया है। आप अब छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते। वो आपको आसानी से हरा सकते हैं।' बता दें कि आयरलैंड ने सुपर-12 राउंड में इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। बारिश से प्रभावित इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर निकला। बिन्नी ने इसके अलावा पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर भी अपने विचार साझा किए।
बिन्नी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए दो हार के बाद आगे बढ़ना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल होगा। अगर ऐसा हो तो खुशी होगी, लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल है। आप नहीं जानते कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।' गौरतलब है कि पाकिस्तान को ग्रुप-2 में तीसरा मैच नीदरलैंड के विरुद्ध खेलना है, जो दोनों टीमों के लिए अहम है। दरअसल, इस मुकाबले को हारने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited