भारतीय टीम पर आईसीसी का एहसान नहींः शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर BCCI अध्यक्ष का मुंहतोड़ जवाब
BCCI President Roger Binny respond to Shahid Afridi's statement: पााकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पलटवार करते हुए बयान दिया है कि उन्हें नहीं लगता कि आईसीसी भारतीय क्रिकेट टीम पर कोई एहसान करता है। बोर्ड अध्यक्ष का पूरा बयान पढ़ें।
रोजर बिन्नी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित बयान दिया है। टी20 विश्व कप 2022 को लेकर शाहिद अफरीदी का कहना है कि आईसीसी भारतीय क्रिकेट टीम पर एहसान करता है और उसे फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उनके ऐसे बयान पर बीसीसीआई ने भी सख्त तेवर दिखाते हुए पलटवार किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अफरीदी के बयान के जवाब में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत-बांग्लादेश मैच का जिक्र करते हुए 'समा टीवी' से बातचीत के दौरान कहा, "आपने देखा कि मैदान कितना गीला था। लेकिन आईसीसी भारत की तरफ झुका रहता है। वो सुनिश्चित करना चाहता है कि भारत किसी भी हाल में सेमीफाइनल में पहुंचे। अंपायर भी वही थे जिन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच में अंपायरिंग की थी। और इन अंपायरों को सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार मिलेगा।"
ऐसे आरोपों पर भला बीसीसीआई कैसे शांत रहता। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि, "ये सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हम पर कोई एहसान करता है। सबके साथ एक ही जैसा व्यवहार होता है। आप ऐसा कह ही नहीं सकते। हमको बाकी टीमों नेे क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट जगत का बड़ा पावरहाउस है लेकिन हम सबके साथ एक जैसा व्यवहार होता है।"
उधर पूर्व इंग्लिश कप्तान डेविड लॉयड ने भी अफरीदी के बयान का समर्थन किया और उनके समर्थन में ट्वीट किया। वहीं जहां इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल उठाए और आईसीसी पर आरोप लगाया। जबकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस ने बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के एक्शन पर सवाल उठाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited