बहू मयंती लैंगर बनीं बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के लिए परेशानी की वजह, मिला नोटिस

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी को बोर्ड के एथिक्स ऑफिसर ने हितों के टकराव का नोटिस भेजा है। इस मामले की वजह उनकी बहू मयंती लैंगर हैं। जानिए क्या है पूरा मामला?

रोजर बिन्नी

नई दिल्ली: हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी को बोर्ड के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट (हितों के टकराव) का नोटिस भेजा है। जिसका जवाब उन्हें 20 दिसंबर तक देना है।

बिन्नी के लिए हितों के टकराव की वजह उनकी बहू और जानी मानी स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर बनी हैं। मयंती लैंगर की उनके बेटे रोजर बिन्नी की पत्नी हैं और बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ बतौर एंकर जुड़ी हैं। मयंती अपनी एंकरिंग के साथ-साथ खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

बिन्नी के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत संजीव गुप्ता ने की है। गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का हितों का टकराव है क्योंकि उनकी बहू बीसीसीआई के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स में काम करती हैं। ऐसे में विनीत सरन ने 21 नवंबर, 2022 को बिन्नी के लिए जारी नोटिस में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं’।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed