वर्ल्ड कप कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव, BCCI ने खारिज की हैदराबाद क्रिकेट संघ की मांग

हैदराबाद क्रिकेट संघ की मांग को बीसीसीआई ने मानने से इनकार कर दिया है। दरअसल हैदराबाद क्रिकेट संघ की तरफ से वर्ल्ड कर शेड्यूल में बदलाव की मांग की गई थी, जिसे बीसीसीआई ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पहले ही वर्ल्ड कप कार्यक्रम में एक बार बदलाव किया जा चुका है।

हैदराबाद क्रिकेट संघ (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने ठुकराई HCA की मांग
  • वर्ल्ड कप शेड्यूल में नहीं होगा बदलाव
  • HCA ने की थी मैच तारीख बदलने की मांग

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में बदलाव के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अनुरोध को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया। एचसीए ने भारत में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप के दौरान लगातार दो दिन दो मैचों की मेजबानी को संगठनात्मक और सुरक्षा कारणों से मुश्किल करार देते हुए कार्यक्रम में बदलाव की मांग की थी।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ‘‘ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप टीम चयन बैठक (जिसके लिए सचिव संयोजक हैं) के बाद दिल्ली में एचसीए अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य इकाई को स्पष्ट कर दिया की नौ अगस्त को संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।’’

संबंधित खबरें

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को ही कहा था कि कार्यक्रम में और बदलाव संभव नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed