टी20 विश्व कप में हार के बाद गिरी चयन समिति पर गाज, हुई बर्खास्त

बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय करते हुए टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है।

बीसीसीआई

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय करते हुए टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। पहली बार बीसीसीआई के इतिहास में ऐसा हुआ है जब इस तरह चयनसमिति बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के लिए चयनसमिति पर सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चारों चयनकर्ताओं को हटा दिया है और चयनसमिति के सदस्यों के नए सिरे से चयन के लिए फिर आवेदन मंगाए हैं।

28 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथिटी20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस एकतरफा मुकाबले में हार के बाद से प्रशंसक बेहद नाराज थे। बीसीसीआई ने नई चयन समिति के गठन के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। बीसीसीआई ने हालांकि बर्खास्तगी को लेकर सीधी तरह कोई संदेश नहीं दिया। लेकिन नए सिरे से आवेदन मंगाए जाने से ये बात स्पष्ट हो गई कि ये निर्णय पहले ही लिया जा चुका था केवल इसका ऐलान बाकी था।

End Of Feed