Rishabh Pant Health Condition: ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने दी बड़ी जानकारी और स्वास्थ्य पर अपडेट

Rishabh Pant health Update: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब देहरादून से एयरलिफ्ट करके मुंबई पहुंचा दिया गया है जहां वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उनके स्वास्थ्य और आगे के उपचार को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट जारी किया है।

ऋषभ पंत हेल्थ अपडेट (AP File)

मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत के स्वास्थ्य और उपचार पर ताजा अपडेट
  • बीसीसीआई ने जारी किया पूरा अपडेट
  • मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में होगी ऋषभ की सर्जरी
Rishabh Pant health condition updates: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ‘लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं’ जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयरएंबुलेंस में मुंबई ले जाया गया है जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा। पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें लगी थी।
बीसीसीआई ने पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने का फैसला किया क्योंकि वह किसी व्यावसायिक एयरलाइन से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे। शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा।’’ जैसा कि पीटीआई ने पहले बताया था पंत का इलाज प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ परदीवाला करेंगे।
शाह ने कहा, ‘‘उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी।’’
End Of Feed