बीसीसीआई ने खोला पेरिस ओलंपिक के लिए अपना खजाना, किया IOA को करोड़ों का राशि देने का ऐलान
बीसीसीआई ने पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल के लिए अपना खजाना खोलकर करोड़ों का राशि देने का ऐलान किया है। जानिए बीसीसीआई से आईएओ को मिलेगी कितनी राशि?
जय शाह
- बीसीसीआई ने खोला पेरिस ओलंपिक के लिए अपना खजाना
- जय शाह ने किया 8.5 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान
- पिछली बार भी बीसीसीआई ने दी थी बड़ी राशि
मुंबई: बीसीसीआई ने भारत में क्रिकेट से इतर अन्य खेलों के विकास में योदगान के अपने वादे को एक बार फिर निभाया है। पेरिस ओलंपिक के लिए बीसीसीआई ने अपना खजाना खोलते हुए 8.5 करोड़ की राशि भारतीय ओलंपिक संघ को देने का ऐलान किया है। इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया।
जय शाह ने ट्वीट करके कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगा। हम अभियान के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हमारी ओर से पूरे दल को शुभकामनाएं। आप भारत को गौरवान्वित करें!जय हिंद!
पिछली बार दिए थे 10 करोड़
बीसीसीआई ने 2020 के ओलंपिक खेलों के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की थी। इसमें 2.5 करोड़ रुपये लिक्विड फंड के तौर पर और साढ़े सात करोड़ रुपये कैंपेन के लिए जारी किए थे। ऐसे में तीन साल बाद साढ़े आठ करोड़ रुपये बीसीसीआई ने आईएओ को देने का ऐलान किया है।
पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
भारतीय दल में इस बार 117 खिलाड़ी शामिल हैं जो 16 खेलों में अपना दम दिखाएंगे। पिछली बार गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नेतृत्व वाले दल से देश को ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने का आस है। ओपनिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैग बियरर शरथ कमल और पीवी सिंधू होंगे। पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा और 11 अगस्त को इसका समापन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited