IPL 2024: क्या लोकसभा चुनाव की वजह से देश से बाहर होगा आईपीएल? जयशाह ने अटकलों पर लगाया विराम

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का आयोजन विदेश में किए जाने संबंधी रिपोर्ट्स को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में ही होगा।

आईपीएल 2024

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीखों के ऐलान के बाद जय शाह ने आईपीएल 2024 का आयोजन यूएई में होने की खबर का खंड़न किया है। जय शाह ने कहा है कि आईपीएल का आयोजन विदेश में नहीं होगा। आईपीएल के मैचों को यूएई ट्रांसफर किए जाने की रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद जय शाह का बयान सामने आया है। जय शाह ने क्रिकबज को बताया, लीग के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 को यूएई या किसी अन्य देश में खेले जाने की खबरों को गलत बताते हुए जय शाह ने कहा, आईपीएल का आयोजन विदेश में नहीं होगा।

रिपोर्ट्स में किया गया था विदेश जाने का दावा

कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि कई आईपीएल टीमों ने बीसीसीआई से चुनावों के मद्देनजर लीग को देश के बाहर आयोजित करने का अनुरोध किया था। इस बात का भा दावा किया गया था कि बीसीसीआई लीग के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में कराने के विकल्प तलाश रहा है। लेकिन शाह से बयान ने इन सभी अटकलों पर सिरे से लगाम लगा दिया है।

बीसीसीआई जल्दी जारी करेगा पूरा कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने शनिवार को लोक सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव 19 अप्रैल से 4 जून के बीच 7 तरणों में संपन्न होंगे। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा जल्दी ही आईपीएल 2024 पूरे कार्यक्रम का ऐसान करने की संभावना है। बीसीसीआई पहले 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के कार्यक्रम का ऐलान कर चुका है। 15 दिन के कार्यक्रम में 21 मैच खेले जाने हैं। सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।

End Of Feed