रोहित शर्मा के वनडे-टी20 करियर को लेकर बहुत बड़ी खबर!

Rohit Sharma white ball future: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टी20 और वनडे में भविष्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसे लेकर बीसीसीआई भी जल्द ही हिटमैन के साथ मीटिंग कर सकती है।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma white ball cricket plans: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही शानदार रहा, लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई ने अगले चार साल की प्लानिंग करने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीटिंग करने वाला है। इस बैठक में पूरा फोकस हिटमैन के भविष्य को लेकर होगा। इसमें ये भी तय किया जाएगा कि रोहित कब तक टीम के लिए खेलेंगे और उनके बाद कप्तान कौन होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा पहले ही बीसीसीआई को ये स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर टी20 में उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जाता है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। रोहित ने ये भी क्लीयर कर दिया है कि उनकी जगह टी20 में युवा प्रतिभा को मौका दिया जाता है तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

टी20 में युवाओं पर बीसीसीआई का फोकस

एक सूत्र ने टीओआई से कहा है कि “एकदिवसीय विश्व कप से पहले, रोहित ने सूचित किया था कि टी20ई के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। चयनकर्ता पिछले एक साल से टी-20 में युवाओं पर भारी निवेश कर रहे हैं। अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक वे उसी रणनीति पर रहने को इच्छुक हैं। श्रेयस अय्यर के टेस्ट में वापस आने और शुबमन गिल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से रहाणे के लिए बहुत कम गुंजाइश है। केएल राहुल पर भी टेस्ट मैचों के लिए विचार किया जा सकता है क्योंकि वह बैकअप विकेटकीपिंग विकल्प हो सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited