रोहित शर्मा के वनडे-टी20 करियर को लेकर बहुत बड़ी खबर!

Rohit Sharma white ball future: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टी20 और वनडे में भविष्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसे लेकर बीसीसीआई भी जल्द ही हिटमैन के साथ मीटिंग कर सकती है।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma white ball cricket plans: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही शानदार रहा, लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई ने अगले चार साल की प्लानिंग करने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीटिंग करने वाला है। इस बैठक में पूरा फोकस हिटमैन के भविष्य को लेकर होगा। इसमें ये भी तय किया जाएगा कि रोहित कब तक टीम के लिए खेलेंगे और उनके बाद कप्तान कौन होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा पहले ही बीसीसीआई को ये स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर टी20 में उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जाता है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। रोहित ने ये भी क्लीयर कर दिया है कि उनकी जगह टी20 में युवा प्रतिभा को मौका दिया जाता है तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

टी20 में युवाओं पर बीसीसीआई का फोकस

End Of Feed