टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने दिया बीसीसीआई को अनूठा सुझाव

साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने अगले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव कमेंट्री करते हुए दे डाला।

T20 WORLD CUP 2024

टी20 विश्व कप 2024

मुंबई: युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन रविवार को दूसरे टी20 में भी जारी रहा। पहले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने गयाना में पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी मैच 2 विकेट के करीबी अंतर से गंवा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। तिलक वर्मा के अलावा एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिकने में नाकाम रहे। इस वजह से पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर टीम इंडिया नहीं खड़ा कर सकी। इसके बाद 17 रन पर 3 विकेट शुरुआत में चटकाने का बाद भी भारतीय टीम जीत नहीं हासिल कर सकी।

रॉबिन उथप्पा ने दी बड़ी सलाह

ऐसे में भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन वेस्टइंडीज में देखते हुए 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने बीसीसीआई को आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर दे डाला। साल 2024 में टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में आयोजित होना है। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को कैरेबियाई धरती पर खेलने का अनुभव बहुत कम है। उन्हें वहां की परिस्थितियों, पिच और मौसम का अंदाजा नहीं है।

सीपीएल में युवा खिलाड़ियों को खेलने दे बीसीसीआई

ऐसे में उथप्पा ने कहा, बीसीसीआई को भारत के युवा खिलाड़ियों को इस साल सीपीएल में खेलने की अनुमति दे देनी चाहिए। ऐसा करने से अगले विश्व कप के लिए तैयारी में मदद मिलेगी। जिन खिलाड़ियों के अगले विश्व कप में खेलने की संभावना है उन्हें सीपीएल में भाग लेने देना चाहिए। जिससे कि वो वहां की परिस्थितियों के बारे में गहराई से समझ सकें और अपने खेल में परिस्थितियों के मुताबिक बदलाव कर सकें।

जहां हो टी20 विश्व कप, वहां मिले लीग में खेलने की छूट

कमेंट्री बॉक्स में रॉबिन उथप्पा की हां में हां मिलाते आकाश चोपड़ा भी नजर आए। आकाश चोपड़ा ने इसमें एक और बात जोड़ते हुए कहा कि जब जिस देश की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना हो वहां की टी20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति बीसीसीआई को देनी चाहिए। भारत में आईपीएल में खेलने का फायदा दुनियाभर के खिलाड़ियों को मिल रहा है लेकिन हमें ऐसा फायदा नहीं मिल पा रहा है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited