टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने दिया बीसीसीआई को अनूठा सुझाव

साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने अगले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव कमेंट्री करते हुए दे डाला।

टी20 विश्व कप 2024

मुंबई: युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन रविवार को दूसरे टी20 में भी जारी रहा। पहले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने गयाना में पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी मैच 2 विकेट के करीबी अंतर से गंवा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। तिलक वर्मा के अलावा एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिकने में नाकाम रहे। इस वजह से पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर टीम इंडिया नहीं खड़ा कर सकी। इसके बाद 17 रन पर 3 विकेट शुरुआत में चटकाने का बाद भी भारतीय टीम जीत नहीं हासिल कर सकी।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed