खराब प्रदर्शन करने वालों की अब खैर नहीं! BCCI तैयार कर रहा सजा देने का मास्टर प्लान
BCCI Variable pay policy: बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से तंग आ गया है और रिपोर्ट के मुताबिक अब वे सख्त एक्शन लेने वाले हैं। बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी कट करने का मास्टर प्लान बना रहा है।
रोहित शर्मा अजीत अगरकर (फोटो- PTI)
BCCI Variable pay policy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद अब बीसीसीआई ने सख्ती बरतने का फैसला कर लिया है। बोर्ड द्वारा बीजीटी में हार के बाद एक रिव्यू बैठक आयोजित की गई। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर के अलावा बोर्ड के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई और आगे को लेकर कई प्लान बनाए गए जिसकी जानकारी धीरे-धीरे सामने आ रही है। इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड अब वेरिएबल पे की पॉलिसी अपनाने का विचार कर रही है जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की सैलरी भी कट सकती है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, इससे पहले, भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। दो सीरीज की हार ने सुनिश्चित किया कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन न करने की स्थिति में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती हो सकती है।
खिलाड़ियों की सैलरी में हो सकती है कटौती
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से एक सूत्र ने कहा, "यह दिए गए सुझावों में से एक था कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और यदि उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो उन्हें परिवर्तनीय वेतन में कटौती का सामना करना चाहिए।' अगर ऐसा होता है तो ये बेहद ही बड़ा कदम माना जाएगा।
परिवारजनों के साथ रहने पर भी सख्ती
इस बीच, सूत्रों के अनुसार, BCCI खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश बना रहा है। हाल ही में BCCI की SGM में इन पर चर्चा की गई। चर्चा के अनुसार, क्रिकेटरों की पत्नियों और परिवारों को पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति नहीं होगी। 45 दिनों के विदेशी दौरे के दौरान एक क्रिकेटर का परिवार अधिकतम दो सप्ताह तक उसके साथ रह सकता है। इसके अलावा, सभी खिलाड़ी केवल टीम बस से यात्रा करेंगे और उन्हें अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। सहायक कर्मचारियों का कार्यकाल भी अधिकतम तीन साल तय किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited