Asia Cup 2023 India Squad Updates: एशिया कप के लिए कल हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Asia Cup 2023 India Squad Updates: पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। इसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। एशिया कप के लिए घोषित होने वाले टीम में दिग्गजों के साथ नए युवाओं को भी मौका दिया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

Asia Cup 2023 India Squad Updates: एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा और खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसमें भारत सहित 6 टीमें उतरेंगी। सभी टीमों की तैयारियां अब अंतिम दौर में है। इस बीच, भारतीय टीम की बात करें तो टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है। इस टीम में दिग्गजों के साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।
संबंधित खबरें

ऑनलाइन जुड़ सकते हैं कोच-कप्तान

संबंधित खबरें
इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप को लेकर बीसीसीआई सोमवार को टीम की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर मुंबई में चयन समिति की बैठक होगी। इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह सहित कई युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed