Apex Council Meeting: BCCI की बैठक 7 जुलाई को, इन 7 मुद्दों पर होगी चर्चा

Apex Council Meeting:भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इसकी तैयारी को लेकर ज्यादा समय नहीं बचा है। 7 जुलाई को बीसीसीआई की बैठक होनी है। इसमें वर्ल्ड कप की तैयारी, विदेशी टी20 लीग में रिटायर्ड खिलाड़ियों की हिस्सेदारी सहित 7 मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

बीसीसीआई लोगाे। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)

Apex Council Meeting: बीसीसीआई सात जुलाई को होने वाली अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में विदेशी टी20 लीग में रिटायर्ड खिलाड़ियों की हिस्सेदारी की मौजूदा नीति की समीक्षा करेगा। बीसीसीआई अपनी लंबे समय से चली आ रही नीति के अनुसार खुद से पंजीकृत खिलाड़ियों को तभी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देता है जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शामिल है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अंबाती रायुडू ने पिछले महीने चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत में भूमिका निभाने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था। अब वह जुलाई में अमेरिका में होने वाली शुरुआती मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में टेक्सास सुपरकिंग्स में खेलते हुए नजर आयेंगे। बीसीसीआई अपने सक्रिय खिलाड़ियों को टी20 लीग में हिस्सा लेने से बचाना चाहता है और ताजा घटनाक्रम को देखते हुए वह अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी पर एक अनुच्छेद ला सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed