क्या IPL 2025 में गेंदबाजों को नहीं मिलेगी डबल बाउंसर की छूट? BCCI करने जा रहा रिव्यू

IPL 2025 Two Bouncer rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले एक बड़े नियम में बदलाव हो सकता है जिससे गेंदबाजों की मुश्किल बढ़ सकती है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई डबल बाउंसर के साथ-साथ इम्पैक्ट प्लेयर रुल को रखने को लेकर संदेह की स्थिति में है।

ipl two bouncer rule

आईपीएल (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2025 Two Bouncer rule: इंडियन प्रीमियर लीग में कई ऐसे बड़े नियम है जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से काफी अलग हैं। इनमें से कुछ में गेंदबाज तो कही बल्लेबाजों को फायदा होता है। ऐसा ही एक रुल एक ओवर में दो बाउंसर की मंजूरी का है जिससे बॉलर्स को काफी फायदा मिलता है। लेकिन अब लगता है कि ये छूट जल्द ही खत्म हो सकती है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस नियम के साथ-साथ इम्पैक्ट प्लेयर नियम को जारी रखने के बारे में संदेह में है और संकेत हैं कि दोनों की समीक्षा की जा रही है। ये नियम पुरुषों के टी20 अंतर-राज्यीय टूर्नामेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हैं, जो 23 नवंबर से शुरू होने वाला है। दो-बाउंसर नियम घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2024 में तब लागू किया गया था जब एक ओवर में दूसरा बाउंसर इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, नियम की समीक्षा जारी है।

डोमेस्टिक के नियमों से तय होगी आईपीएल की तकदीर

एक राज्य इकाई के अधिकारी ने क्रिकबज को बताया है कि "हम समझते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर नियम मुख्य बिंदु हैं और कोई निर्णय नहीं लिया गया है।" बीसीसीआई जल्द ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेल की शर्तों का खुलासा करने वाला है और एक बार जब यह आ जाएगा, तो यह समझा जा सकता है कि आईपीएल 2025 में दो-बाउंसर नियम लागू किया जाएगा या नहीं। अन्य घरेलू टूर्नामेंटों के नियमों की घोषणा किए हुए लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन चूंकि नियम की समीक्षा की जा रही है, इसलिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नियमों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited