नई ट्रेनिंग किट में टीम इंडिया ने शुरू की WTC Final की तैयारी, ये खिलाड़ी आए नजर

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नई जर्सी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच लंदन पहुंच गया है।

BCCI UNVEIL NEW JERSEY TEAM INDIA

राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत WTC Final
  • 7-11 जून के बीच खेला जाएगा मुकाबला
  • नई जर्सी का किया अनावरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7-11 जून के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व-डे की भी व्यवस्था की गई है। टीम इंडिया तीन बैच में लंदन के लिए रवाना होने वाली थी जिसमें से एक बैच लंदन पहुंच भी चुकी है। इतना ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसीस के फाइनल इवेंट में भिड़ेगी। इससे पहले दोनों टीम साल 2003 में वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ी थी।

कब और कहां देखें दूसरा क्वालीफायर मुकाबला

बीसीसीआई ने नई ट्रेनिंग किट में साझा की तस्वीरें

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की नई ट्रेनिंग किट के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है। हाल ही में टीम इंडिया की किट को नया स्पांसर मिला है। बीसीसीआई ने चार तस्वीरें साझा की है जिसके कैप्शन में लिखा है ' नई ट्रेनिंग किट का अनावरण साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू। इन तस्वीरों में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव भी नजर आ रहे हैं।

बची हुई टीम आईपीएल के बाद होगी रवाना

टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे। टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि गुजरात और मुंबई में से कोई एक टीम चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited