द्रविड़ और बीसीसीआई में हुई चर्चा, नया कोच लाना चाहता है बोर्ड

राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। राहुल और बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की। टी20 विश्व कप सात-आठ महीने में होने वाला है तो नये कोच के लिए आकर टीम बनाने और एक प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा।

राहुल द्रविड़ (साभार-BCCI)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ से मुख्य कोच के तौर पर उनकी भूमिका की संभावनाओं पर गहन बातचीत की लेकिन बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए नये व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है। बोर्ड जिस व्यक्ति के नाम पर विचार कर रहा है वो एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) निदेशक वीवीएस लक्ष्मण हैं।

संबंधित खबरें

भारत के मुख्य कोच के तौर पर द्रविड़ का दो साल का अनुबंध हाल में विश्व कप फाइनल के दिन ही समाप्त हो गया था। तब से द्रविड़ के भविष्य पर लगातार बहस चल रही है।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘राहुल और बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की। हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे। वैसे सबको लगता है कि टी20 विश्व कप सात-आठ महीने में होने वाला है तो नये कोच के लिए आकर टीम बनाने और एक प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा। वह (द्रविड़) इससे पूरी तरह वाकिफ हैं। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed