India Squad for ODI World Cup 2023: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसका कटेगा पत्ता-किसे मिलेगा ईनाम

India Squad, Players List for ODI World Cup 2023: अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी आज अपनी ही मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करेगी। जानिए किसे मिलेगा मौका और किन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

India Squad, Players List for ODI World Cup 2023: अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने आज(5 सितंबर, 2023) आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करेगी। आईसीसी द्वारा टीम के ऐलान का आज आखिरी दिन था। आज जिस टीम का ऐलान होगा। हालांकि इसके बाद 27 सितंबर तक 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया जा सकता है। 27 सितंबर के बाद टीम में बदलाव के लिए आईसीसी की तकनीकि समिति की मदद लेनी पड़ेगी।

क्या केएल राहुल को मिलेगा मौका?

चोट की वजह से आईपीएस 2023 से अबतक टीम से बाहर रहे केएल राहुल को टीम में मौका मिलेगा या नहीं यह सवाल यक्ष प्रश्न की तरह क्रिकेट के गलियारों में घूम रहा है। राहुल पांच नंबर पर बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपर के रूप में भी दावा पेश कर रहे थे। लेकिन ईशान किशन ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल वक्त में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए और अपना विश्व कप के लिए दावा मजबूत कर लिया है। टीम में उन्हें मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। केएल राहुल टीम में रिजर्व विकेटकीपर के रूप में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं।

ऑलराउंडरों पर है भरोसा

टीम की बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए ऑलराउंडर्स पर भरोसा जता सकती है। ऐसे में टीम में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। इन चार में सो दो स्पिन गेंदबाजी और दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडरों के टीम में होने से बैटिंग में गहराई आती है।

पांच पेसर्स होंगे टीम में

विश्व कप के लिए भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। जसप्रीत बुमराह टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। बुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं। टीम में पांचवें तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम में हैं तीन स्पिन गेंदबाज

विश्व कप की भारतीय टीम में तीन स्पिनर्स को जगह मिल सकती है। स्पिन आक्रमण की अगुआई कुलदीप यादव करेंगे। वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम में उनका साथ देने के लिए होंगे। भारतीय स्पिन आक्रमण में तीनों ही स्पिनर बांए हाथ के हैं। जिसमें से दो पारंपरिक स्पिन गेंदबाजी करते हैं जबकि कुलदीप चाइनामैन या कहें कलाई से स्पिन करने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।

विश्व कप 2023 के लिए संभावित भारतीय क्रिकेट टीम(Team India Squad for ICC World Cup): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited