ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का शनिवार को होगा ऐलान, बुमराह, जायसवाल और करुण नायर पर रहेगा ध्यान

बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान करेगी। इसके बाद चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर प्रेस को भी संबोधित करेंगे।

करुण नायर

मुंबई: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनने के मद्देनजर यहां बैठक करेगी जिसमें उन्हें दो मुश्किल फैसले करने होंगे कि यशस्वी जायसवाल को अंतिम 15 में किस तरह फिट किया जाये और दूसरा मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर विचार करना।

चोटिल बुमराह के खेलने पर होगा फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिससे उन्होंने एससीजी में अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं की थी। उन्हें कार्यभार कम करने की सलाह दी गई है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उत्कृष्टता केंद्र के फिजियो उनकी फिटनेस पर नजर रख रहे हैं। इसलिए अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके साथी बुमराह को शामिल करने पर अंतिम फैसला लेने से पहले उनकी फिटनेस स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे। अगरकर और रोहित द्वारा चयन समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद इस जटिल स्थिति पर स्पष्टता मिलेगी।

रोहित बने रहेंगे वनडे के कप्तान

रोहित का प्रेस के समक्ष उपस्थित होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वह वनडे में भी कप्तान बने रहेंगे, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में 37 वर्षीय रोहित को यहां एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान फ्लिक, ड्राइव, लॉफ्टेड हिट और पुल शॉट्स खेलते हुए देखा गया।

End Of Feed