TATA IPL 2023: आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों का हुआ मिलन, दो रहे गायब [देंखें Photos]
TATA IPL 2023, All Teams captains : आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने वाला है, लेकिन इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में टीमों के कप्तानों का मिलन हुआ है। इस दौरान धोनी से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक नजर आए।
सभी टीमों के कप्तान। (फोटो - IPL Instagram)
TATA IPL 2023, All Teams captains : फटाफट क्रिकेट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हर किसी को आईपीएल के मुकाबले का बेसर्बी से इंतजार है। आईपीएल 2023 यानी 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल के मुकाबले की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले सभी टीमों के कप्तान दुनिया के सबसे बड़ स्टेडियम में मिले। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नौ टीमों के कप्तान एक-दूसरे से मिले और फोटो शूट भी कराया।
एमआई के कप्तान रहे गायब
कप्तानों के फोटो शूट में दो टीमों के कप्तान गायब नजर आए। इसमें आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फोटो शूट में नजर नहीं आए। इसके अलावा सनराइजर्स हैदाराबाद के कप्तान एडेन मार्करम भी फोटो शूट में नजर नहीं आए। हालांकि, एडेन मार्करम की जगह भुवनेश्वर कुमार फोटो शूट में शामिल हुए।
पहला मुकाबला इसी मैदान पर
आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को होगी। लीग का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
किस टीम से कौन पहुंचे- चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी
- गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसिस
- राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन
- दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर
- कोलकाता नाइटराइडर्स : नीतिश राणा
- सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान)
- लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल
- पंजाब किंग्स : शिखर धवन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited