IND vs ENG 1st Test: भारत की आक्रमक बैटिंग से हैरान हुए इंग्लैंड बैटर डकेट

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर हैरानी जताई है। भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे।

भारत और इंग्लैंड टेस्ट (साभार-BCCI)

सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का मानना है कि इंग्लैंड का पहली पारी में 246 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा गुरुवार को पहले टेस्ट के पहले दिन पारी शुरू करते ही आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे। स्टंप तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिये थे और जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जायसवाल ने रोहित के साथ महज 12.2 ओवर में 80 रन की भागीदारी निभायी।

संबंधित खबरें

उम्मीद नहीं थी ऐसी होगी शुरुआत

संबंधित खबरें

डकेट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगा कि हम अच्छे स्कोर पर थे। यह पहले दिन के हिसाब से पेचीदा पिच थी जिस पर शुरू से ही निरंतर गेंद स्पिन हो रही थी। स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया। मैं कहूंगा कि तीसरा, चौथा दिन आने दो और अगर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है तो उनकी यह पारी मैच विजयी हो सकती थी। ’’ डकेट ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को शानदार शुरूआत करने के लिए श्रेय दिया और साथ ही उन्हें लगता है कि यह धीरे धीरे खराब होती पिच का संकेत भी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed