IND vs ENG 4th Test: हार से हताश कप्तान बेन स्टोक्स रांची में उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

Ben Stokes, IND vs ENG 4th Test: भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में रांची के मैदान पर इंग्लैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बदलाव किसी खिलाड़ी की अदलाबदली से संबंधित नहीं है, बल्कि टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का एक फैसले से संबंधित है। रांची में बेन स्टोक्स एक बार फिर ऑलराउंडर के रूप में नजर आ सकते हैं।

बेन स्टोक्स (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच
  • रांची टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स लेंगे बड़ा फैसला
  • फिर से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का दिखेगा जलवा

IND vs ENG 4th Test: भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में शिकस्त ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को गेंदबाजी में जल्द वापसी पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया है कि यह एक अच्छा संकेत है लेकिन वे नहीं चाहते कि यह ऑलराउंडर अनावश्यक रूप से जल्दबाजी करे। अब भी घुटने की सर्जरी से उबर रहे स्टोक्स ने पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद से गेंदबाजी नहीं की है।

संबंधित खबरें

मैकुलम के हवाले से सोमवार को ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि वह उस स्थिति में पहुंच रहा है जहां उसे लगता है कि वह गेंदबाजी कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बेन चतुर है, वह काफी चतुर है। वह तब तक गेंदबाजी नहीं करेगा जब तक उसे नहीं लगता कि वह वैध रूप से गेंदबाजी करने में सक्षम है। समस्या तब होगी जब वह गेंदबाजी स्पैल शुरू करेगा और फिर उसे खत्म नहीं कर पाएगा। इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।’’

संबंधित खबरें

मैकुलम ने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि खतरा कहां है और उसे इससे दूर करने की कोशिश करनी होगी। लेकिन यह एक अच्छा संकेत है।’’ राजकोट टेस्ट से पहले स्टोक्स ने कहा था कि उन्होंने अपने फिजियोथेरेपिस्ट से वादा किया था कि वह मौजूदा श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करेंगे। लेकिन रविवार को तीसरे टेस्ट में 434 रन की हार के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी ऑलराउंडर की भूमिका दोबारा निभाएंगे तो स्टोक्स ने कहा, ‘‘मैं हां नहीं कह रहा हूं, मैं ना भी नहीं कह रहा हूं।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed