ENG vs PAK: बेन स्टोक्स की अगुआई में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज में शिरकत करने के इरादे से पाकिस्तान पहुंच चुकी है। सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर को मुल्तान में होगा।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार Geo TV)

मुख्य बातें
  • तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम
  • 7 अक्टूबर से मुल्तान में शुरू होगा सीरीज का पहला टेस्ट
  • बेन स्टोक्स करेंगे इंग्लैंड की टीम की सीरीज में अगुआई
मुल्तान: बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज में शिरकत करने पाकिस्तान दौरे पर पहुंच चुकी है। इंग्लिश टीम बुधवार को मुल्तान पहुंची। इंग्लैंड की टीम दो दिन के आराम के बाद चार अक्तूबर को सीरीज के लिए अभ्यास शुरू करेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अक्तूबर को मुल्तान में होगा। इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। सीरीज का समापन रावलपिंडी में 24 से 28 अक्तूबर के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के साथ होगा।

पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान पहुंची है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड अपनी पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। इंग्लैंड ने अपने पिछले पाकिस्तान दौरे पर जमकर धमाल मचाया था। हैरी ब्रूक पिछले दौरे पर जमकर चमके थे। इंग्लैंड के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्तान को चुनौती देने को तैयार हैं। जिसका मनोबल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 हार के बाद टूटा हुआ है। बेन स्टोक्स के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान दौरे पर आने पर संशय था लेकिन वो पूरी तरह फिट होकर टीम की पाकिस्तान के खिलाफ अगुआई के लिए तैयार हैं।
End Of Feed